¡Sorpréndeme!

आतंकी नावेद 45 दिन गुफा में छिपा रहा | Lashkar camp to cave : Naveed talks of his trail

2019-09-20 0 Dailymotion

उधमपुर में बीते बुधवार को बीएसएफ जवानों के एक काफिले पर हमला करने के बाद जिंदा पकड़े गए लश्‍कर-ए-तैयबा के आतंकवादी मोहम्‍मद नावेद याकूब ने जांच अधिकारियों के समक्ष पूछताछ में सनसनीखेज खुलासे किए हैं। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, नावेद हमले के पहले 45 दिन तक एक गुफा में छिपकर रहा था। इस दौरान उससे कई लोगों ने मुलाकात की। बताया जाता है कि नावेद को अपने किसी भी साथी आतंकी का असली नाम मालूम नहीं है। वह इन सभी को कोड नाम से ही जानता है।